
खतौली। थाना क्षेत्र के गांव पिपलेहड़ा शाहपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने पंचनामा भरकर शवपोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव टिटोडा का रहने वाला कपिल पुत्र ओमपाल विद्युत विभाग के नंगली साहिब फीडर पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात था। बताया गया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को कपिल बाईक द्वारा गांव से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। बताया गया कि गांव पिपलेहड़ा शाहपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन के चालक ने कपिल की बाईक में टक्कर मार दी। हादसे में कपिल गंभीर घायल हो गया। वाहन चालकों द्वारा सूचना देने