
ठाणे दिवा सिटी में रात को ११.३० को रात में पुलिस द्वारा सभी दुकाने बंद कारवाही जाती है । पर दिनांक 8 मार्च को रात ११ बजे को दुकान दरों को दो पुलिस हवालदार द्वारा सागर डेयरी ,कृष्ण डेयरी,हरि ॐ डेयरी इस प्रकार सभी डेयरी वालों को पुलिस चौकी में बुलाया कर रात को बिठाया गया।और कहा कि तुम लोगों को 1200 रूपये भरने होंगे ।तब दुकान दरों ने कहा कि हमारी गलती क्या है।
क्यों ऐसा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।जबकि वीडियो में रात 12 बजे का है ।जिसमे कही तरह की दुकान चालू है। उनके साथ व्यापारी संघटन के पदाधिकारी और अरविंद कोठारी,चैन सिंह के कहने पे रात को दुकान दरों को छोड़ा तो गया।पर दिवा सिटी में वाइन शॉप रात को चालू रहती है।पान की दुकान सभी चालू रहती है।दिवा जंक्शन स्टेशन है ।पर पुलिस जबरदस्ती दुकान दरों को धमकती है।
अगर यह नहीं रुका दिवा व्यापारी द्वारा आंदोलन किया जाएगा