
मुज़फ्फरनगर। लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश धर्मशाला के मुख्य द्वार पर राजा रतन चंद्र जी की मूर्ति स्थापित कर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकार्पण किया। इसके साथ थी समाज के गणमान्य लोगों ने राजा रतन चंद की पूजा अर्चना की और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
उत्तरप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजवंश धर्मशाला लक्ष्मण विहार में राजा रतन चंद्र जी की मूर्ति का अनावरण हुआ है। निश्चित रूप से राजा रतन चन्द ज़ी का जिस प्रकार से समाज में योगदान रहा औरंगजेब के समय में जब जजिया कर लगाकर वसूली की जा रही थी। तब राजा रतन चंद जी ने समाज को सम्मान दिलाने का काम किया और हिंदू हितों के लिए एवं राष्ट्र के लिए समर्पण भाव से अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज शलभ गुप्ता ने उनकी पूरी टीम में यहां पर उनकी मूर्ति का अनावरण कराया इसके लिए मैं इनको और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।