
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन किए*
खंडवा।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा एवं नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान योगा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक नए तरीके से मनाया गया।भारतीय सिंधु सभा जिला प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और योगा की ही प्रतियोगिता करवाकर विजेता महिलाओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया साथ ही आने वाली 30 मार्च को सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल साईं के जन्मोत्सव की जानकारी देकर लाल साई के भजनो पर प्रतियोगिता रखी गई एवं स्वास्थ्य एवं खानपान को ध्यान में रखते हुए प्रसाद के रूप में स्प्राउट्स ,डिटॉक्स वाटर, लौकी का जूस आदि दिया गया। कार्यक्रम में समस्त मातृशक्ति ने भाग ले कर आनंद लिया।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी ने बताया कि नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान योगा केंद्र में हर बीमारी योग द्वारा ठीक हुई है। साथ ही 20 से 25 किलो तक वजन योग द्वारा कम किया गया है।कई महिलाओं को संतान की भी प्राप्ति योग द्वारा हुई है।सभी आज से ही योग करें और अपने आप को स्वस्थ,निरोगी रखे।
शाम को 7:00 बजे श्री झूलेलाल साईं के मंदिर में भी भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया एवं नेहा आसवानी की वर्षगांठ एवं चिराग हेमवानी का जन्मदिन भी लाल साई के मंदिर में मना कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस आयोजन में भारतीय सिंधु सभा महिला साथ एवं नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान योगा केंद्र की समस्त मातृशक्ति शामिल हुई।