
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
संभाग स्तरीय सर्व समाज जन सेवक संगठन का महासम्मेलन संपन्न,
जाति धर्म वर्ग भेदभाव के बिना पीडित मानव की संकल्प के साथ सेवा करें, ,,राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव,,
खंडवा ।। सर्व समाज जन सेवक संगठन के राष्ट्रीय,प्रांतीय, संभागीय, लोकसभा एवं विधानसभा स्तर के जनसेवकों पदाधिकारी का सम्मेलन 9 मार्च रविवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय कायंकारिणी अध्यक्ष रघुवीर सिंह की उपस्थिति वृंदावन गार्डन में सपन्न हुआ, प्रारंम में संगठन के लोकसभा अध्यक्ष विजय बहादुर तोमर ने स्वागत भाषण देते हुए सम्मेलन की रूपरेखा रखी एवं कहा कि सभी मानव सेवा के कार्य में अपना समय अवश्य दें, संगठन के सचिव महेंद्र शर्मा एवं मीडिया प्रभारी मुकेश रोकड़े ने बताया कि सम्मेलन में सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया, उक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्य रूप से संगठन के परम उदेश्य पीड़ित मानवता की सेवा के साथ साथ स्वास्थ्य,प्रशासनिक एवं बेरोजगारों का मार्गंदर्शंन सहयोग इ्त्यादि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला, म प्र. सहित इंदौर संभाग के जनसेवक पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ, राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव ने कहां की सर्व समाज जन सेवक संगठन का उद्देश्य जाति धर्म वर्ग भेदभाव के बिना पीडित मानवता की सेवा संकल्प के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य शासन- प्रशासन से पीडितों की सेवा बेरोजगार मार्गदर्शन सहयोग तथा केंद्रीय राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन प्रशासन के बीच की कडी बनकर कार्य करना है” समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि अतिथियों द्वारा सम्मेलन में संगठन के कार्यों को लेकर अपनी बात रखी गई, कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन ने किया, कार्यक्रम के अंत में संगठन के महासचिव सुरेश सोलंकी एवं प्रदेश संगठन सचिव सुभाष कोठारी पूर्व महापोर खंडवा ने समस्त आयोजकों एवं उपस्थित जनसेवकों का आभार माना।