ताज़ा ख़बरें

जैन समाज द्वारा भी मंदिर में महिला दिवस मना कर महिलाओं का किया गया सम्मान,

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

जैन समाज द्वारा भी मंदिर में महिला दिवस मना कर महिलाओं का किया गया सम्मान,

खंडवा ।। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बजरंग चौक स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में ट्रस्ट मंडल द्वारा समाज की मातृ शक्ति का सम्मान व अभिनंदन किया गया, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही उपस्थित महिलाओं का सम्मान ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी द्वारा किया गया, साथ ही महिला मंडल द्वारा अभी हाल में संपन्न तीर्थ यात्रा को लेकर समाज की वरिष्ठ चंदाबाई कासलीवाल
के साथ सभी तीर्थ यात्रा में शामिल महिलाओं को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के आलोक सेठी ने कहा कि महिलाओं को भी पुरुष के समान अधिकार व सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए, आज महिलाएं भी अपने परिवार के लिए पुरुषों के समान ही कार्यों में सहयोग प्रदान कर रही हैं, महिला दिवस कार्यक्रम को अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, सचिव सुनील जैन, राजेंद्र छाबड़ा, सुरेश लुहाडिय़ा, सुनीता पाटनी, योगिता जैन, प्रीति लोहाड़िया, सुमन सेठी,सुधा सेठी, व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की, संचालन विकास बड़जात्या ने किया एवं आभार सुनील जैन ने माना, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!