
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा “छैगांव प्रखंड में संपन्न हुई विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक, नवीन दायित्वों का हुआ नियोजन…”
खंडवा : रविवार दोपहर 12 बजे खंडवा जिले के छैगांव माखन प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न हुई, श्रीराम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन का विधिवत बैठक शुरू की गई… विभाग संगठन मंत्री वासुदेव जी पंड्या के मार्गदर्शन में बैठक का संचालन जिला मंत्री अजय जी चन्द्रे द्वारा किया गया , बैठक में संगठन के आगामी प्रमुख कार्यक्रम 29 मार्च को इंदौर में होने जा रहे बजरंग दल के शौर्य महाकुंभ को लेकर रूपरेखा बनाकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई…
30 मार्च से 15 अप्रैल तक होने जा रहे हैं रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर भी सभी प्रखंड, खंड, ग्राम समिति तक भव्य स्वरूप में राम उत्सव कार्यक्रम मनाने की योजना बनाई गई…
देश की आंतरिक सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्यरत बजरंगदल के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को पूरे जिले में प्रखंड एवं खंड स्तर तक युवाओं को जोड़कर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने पर योजना बनाई…
जिले में नवीन दायित्वों का नियोजन हुआ जिसमें जिला जिला विशेष संपर्क प्रमुख ऋतुराज पाठक, गोरक्षा प्रमुख विहिप विनोद जायसवाल , बजरंग दल की टोली में सुरक्षा प्रमुख सावन जी पाटीदार , साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख गौरव जी राठौड़, महाविद्यालय विद्यार्थी संपर्क प्रमुख आयुष चोरे एवं प्रखंड सह नवीन दायित्वों की घोषणा की घोषणा हुई…बैठक में विशेष रूप से विभाग सह मंत्री अनिमेष जोशी , विभाग संयोजक आदित्य मेहता, जिला सह मंत्री विनीत सोनी,जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र शेंडगे, जिला संयोजक अजय मालवीया, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित पालीवाल, विकास प्रजापति, शुभम निकुम , पूनम बोरकर, आशा सोनी, नेहा यादव, रश्मि जोशी, राजेश यादव, लवकुछ विश्वकर्मा, राकेश बजाज, देवेंद्र सेन, गणेश पटेल, समर्थ लाड़, नयन बाथम, राहुल यादव, पप्पू प्रजापति, अभिषेक शर्मा, प्रताप दरबार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे…