ताज़ा ख़बरें

मित्र द्वारा मित्र का ही हुआ अपहरण

मित्र द्वारा मित्र का ही हुआ अपहरण मामला बुधनी विधानसभा के ग्राम बगवाड़ा का है यह व्यक्ति ग्राम बगवाड़ा का रहने वाला है जिसका अपहरण अपने ही मित्र राजकुमार कहार द्वारा 15 9 2023 को किया गया था जिसकी कंप्लेंट बुधनी पुलिस थाना मैं की गई कंप्लेंट नंबर 0063/2023 हे जिसका निराकरण प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं हुआ है बुधनी पुलिस द्वारा अभी तक राजकुमार कहार को गिरफ्तार नहीं किया गया है राजकुमार कहार ने अपने ही मित्र का अपहरण किया था जिसका नाम संतोष जाटव है संतोष जाटव के परिजन बहुत परेशान हो रहे हैं संतोष जाटव के परिजन पुलिस थाना बुदनी में जाते हैं न्याय के लिए तो उनको झूठा आश्वासन दिया जाता है की हम कार्यवाही कर रहे हैं साथ ही संतोष जाटव के परिजनों को डराया धमकाया जाता है एवं 181 पर से कंप्लेंट वापस लेने को बोलते हैं संतोष जाटव के परिजन एवं ग्रामवासियों का सक है कि राजकुमार कहार द्वारा ही संतोष जाटव को अपहरण करके हत्या की गई है परंतु पुलिस थाना बुदनी द्वारा अभी तक कोई निराकरण नहीं हो रहा है

  • यह व्यक्ति 15 9 2023 को अपने ही मित्र द्वारा अपहरण किया गया था जिसकी कंप्लेंट पुलिस थाना बुदनी में की गई थी इसका कंप्लेंट नंबर 0063 /2023 है उसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!