
महिला बाल विकास के तत्वाधान में सीड संस्था ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस,
महिला जागरूकता कार्यक्रम का यह अभियान 16 मार्च तक चलेगा,
खंडवा ।। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गणेश तलाई स्थित सीड संस्था एवं महिला एवं बाल विकास विभाग खंडवा के संयुक्त तत्वाधान में माँ शक्ति सदन गणेश तलाई में महिला जागरूकता हेतु घरेलू हिंसा कार्यशाला का अयोजन किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर प्रभारी रेणुका यादव व सीड संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिह द्वारा सरस्वती माता की पूजा व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं का स्वागत अभिनंदन किया गया, आयोजन में 150 से ज्यादा महिलाऐ उपस्थित रही,उक्त कार्यशाला में उपेक्षित महिलाओ को घरेलू हिंसा, से सुरक्षा,कानून एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी । शक्ति सदन में निवासरत अंजली द्वारा गायन एवं रेणुका द्वारा नृत्य की मनोरंजक प्रस्तुति दी महिलाओ ने भी सहभागिता की,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्चना चौहान ने महिलाओ को सशक्त होकर समाज में अपना स्थान बनाने के लिये प्रेरित किया। एडव्होकेट दिपीका राजपाल ने महिलाओ को घरेलू हिंसा एक्ट की जानकारी देते हुये सलाह दी कि
विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क सहायता प्रदान करता है तो पीड़ित महिलाऐ अपने अधिकार का प्रयोग करते हुये इसका लाभ लेवे, प्रमुख वक्ता डॉ शिल्पी चौहान ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य के प्रति महिलाओ को सजग रहने की सलाह दी और कहां की कि वे पूरे परिवार के साथ स्वंय के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ शिवानी कुशवाह ने शारीरिक स्वास्थ के प्रति महिलाओ को सजग रहने हेतु जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एकल विद्यालय प्रभारी अनिता चौहान ने बालिकाओ को शिक्षित होकर अपने पैरो पर खडे होने के लिये प्रेरित किया ।पोस्ट आफिस खंडवा द्वारा उपस्थित साजिद हुसैन व उनकी टीम
द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विशेष बीमा योजना के बारे मे बताते हुये उपस्थित महिलाओ को योजना का लाभ लेने हेतु निर्देशित किया गया।कार्यक्रम में जनसाहस संस्था के जिला समन्वयक जितेन्द्र सुनारतिया एवं परार्मशदाता अर्चना गंगराडे, सामाजिक कार्यकर्ता कविता कुशवाह परामर्श दाता
नीलम मेथील, चैताली आदि का कार्यक्रम में सहयोग रहा अनिता सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गयी कि एक सप्ताह चलने वाले महिला जागरूकता कार्यक्रम का समापन 16 मार्च को किया जावेगा। समापन के समय श्रीमती शीतल शर्मा एवं अनिता सिंह चौहान द्वारा महिला एवं बाल एवं विकास विभाग द्वारा उपस्थित सभी सम्माननीय महिलाओ का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम का संचालन नीलू तिवारी द्वारा किया गया।