ताज़ा ख़बरें

विधायक के प्रयास से पंधाना को मिली सिविल अस्पताल की सौगात, 50 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा

खास खबर

विधायक के प्रयास से पंधाना को मिली सिविल अस्पताल की सौगात, 50 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा

विधायक छाया मोरै ने किया भूमि पूजन 11.34 करोड़ (1134.86 लाख) रुपये की लागत से निर्मित होगा।

खंडवा। खंडवा के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 50 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। यह अस्पताल पंधाना के नवोदय विद्यालय के पास 11.34 करोड़ (1134.86 लाख) रुपये की लागत से निर्मित होगा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को इस बनने वाले अस्पताल भवन का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य नागरिक, भाजपा पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक छाया मोरे ने कहा कि उनके सवा साल के कार्यकाल में पंधाना विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले पांच वर्षों में पंधाना
विधानसभा क्षेत्र विकसित विधानसभा की सूची में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है, और इस अस्पताल के बनने से क्षेत्रवासियों को ऑपरेशन एवं अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में एसडीएम दिनेश सावले, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चोरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष फकीरचंद कुशवाह, राजेश राठौर, प्रदीप जगधन्ने,सुनील जैन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, 50 बिस्तरों वाला यह सिविल अस्पताल क्षेत्र के हजारों नागरिकों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। इससे आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले बड़े इलाज के लिए खंडवा वह अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। अब उन्हें अपने ही क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक छाया मोरे ने आगे कहा कि पंधाना में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अस्पताल के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी सरकार प्रयासरत है। इस नई स्वास्थ्य सुविधा से पंधाना और आसपास के गांवों के लोगों को राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र स्थापित होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!