ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी भगोरिया उत्सव में की शिरकत

झाबुआ नगर में बहुत ही शानदार तरीके से मना भगोरिया उत्सव

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ = रविवार दिनांक 09/03/2025 नगर में भगोरिया उत्सव का त्योहार था जिसका शहर के आसपास रहने वाले ग्रामीण किसानो ने खूब आनंद एवं खुशी से मनाया, किसानों द्वारा अपनी फसलों को बाजार में बेचने के बाद जो धन प्राप्त होता है उससे वे लोग यह त्यौहार मानते हैं जिसमें सुबह से ही नगर ग्रामीण लोगों की हलचल शुरू हो जाती है, देखते देखते पूरे नगर के बाजारों में बहुत भीड़ हो गई , पूरा बाजार एवं मेला स्थल लोगों से खचाखच भर चुका था मेला स्थल पर झूले, चकरी, आदि कई मनोरंजन की सामग्री का लोगों ने खूब आनंद लिया गया।

कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा, पुलिस विभाग द्वारा,एवं कई कंपनियों द्वारा मेले में आए हुए लोगों के लिए पीने के पानी की शरबत की व्यवस्था की गई ।

 

इस त्यौहार पर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इस मेला उत्सव में उपस्थित हुए। हेलीपैड से झाबुआ आते समय रास्ते में अपना काफिला रोक कर सर्वप्रथम पूर्व सांसद दिलीप सिंह जी भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,उसके पश्चात विजय स्तंभ पर पहुंचे जहां पर प्रशासन ने माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया , वहां से ढोल मांदल के साथ जीप पर सवार होकर वे बस स्टैंड पर निर्मित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, माननीय मुख्यमंत्री जी ने आदिवासी महासम्मेलन का शुभारंभ किया,श्री यादव जी ने कहा की फागन का महीना आते ही ढोल और मांदल की थाप से धरती हिलने लगती है ग्रामीण लोगों द्वारा नए कपड़े चश्मा नए जेवर पहनकर भगोरिया उत्सव मनाया जाता है, लोग इस त्यौहार में खुशी से नाचते ,गाते ,घूमते हैं,

मुख्यमंत्री जी ने नगर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी कहां की जल्दी ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जो लोग पशुपालन कर दूध उत्पादन करते हैं उन्हें अलग से ₹5 बोनस दिया जाएगा एवं पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, मुख्यमंत्री जी ने किसान सम्मन निधि, लाडली बहन योजना, नदी जोड़ो अभियान, फसलों की ऊंची कीमत देने, कृषि को लाभ का धंधा बनाने आदि का योजनाओं पर प्रकाश डाला, लोगों का उत्साह देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने अगले साल फिर भगोरिया उत्सव मैं शामिल होने का वादा किया,

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए आदिवासी समाज को भगोरिया पर्व की शुभकामनाऐं दी। वासंती बयार छाते ही आदिवासी अंचल में भगोरिया की मस्ती प्रारंभ हो जाती है। ढोल और मांदल की थाप पर आदिवासी अपनी मस्ती में मस्त रहता है, आदिवासी देवी देवताओं की आस्था के केंद्रों का जीर्णोद्धार जिले में कराया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी झाबुआ जिला अध्यक्ष भानु भूरिया जी आदि जिले के कई नेता उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!