
रिपोर्टर = भव्य जैन
भारत ने आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए, जिसमें डेरिल मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रनों का योगदान दिया।
जवाब में, भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 76 रनों की बदौलत 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (34) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। रवींद्र जडेजा ने विजयी रन बनाकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद, झाबुआ नगर के हर चौराहे पर जश्न का माहौल है। स्थानीय युवकों द्वारा ढोल के साथ डांस कर और पटाखे फोड़ सड़कों पर उतरकर टीम इंडिया की इस शानदार उपलब्धि का उत्सव मना रहे हैं।