
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*लीनेस क्लब खंडवा ग्रेटर व्दारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ योग शिविर*
खंडवा।। लीनेस क्लब खंडवा ग्रेटर व्दारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित किया। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी, पूर्व अध्यक्ष जिये सिंध महिला शाखा खंडवा की डिस्ट्रिक चेयर पर्सन लीनेस क्लब खंडवा ग्रेटर मनोनीत होने पर तान्या खेटपाल का सम्मान किया गया। इस मौके पर श्री झूलेलाल महिला मंडल अध्यक्ष रानी खेमानी ने महिलाओं एवं समस्त समाज से घर में सदस्यों खास तौर पर बच्चों से मातृ भाषा सिंधी में बात करने व सिंधी पढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा प्रतिदिन अपने इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल मंदिर आने एवं आगामी 30 मार्च को श्री झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर योगा, जुंबा, एरोबिक योगा ट्रेनर आंचल गिदवानी, अतिथि आरती गोस्वामी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक चेयर पर्सन तानिया खेटपाल, अतिथि रानी खेमानी, अतिथि आरती गोस्वामी, रीना उधलानी, भारती उधलानी , शिल्पा गिदवानी, भावना हेमवानी, प्राची कृपलानी, नंदिन उधवानी, पूजा गिदवानी, पलक लालवानी, काजल पंजवानी, योग गुरु आंचल विद्वानी अन्य मातृशक्ति ने योग शिविर का लाभ लिया।