दूध उत्पादक किसानो को महाराष्ट्र की सरकार ने राहत देते हुए किसानो को अब दूध के 30रूपय प्रति लीटर की दर और पांच रूपय अनुदान कुल मिलाकर 35रूपय प्रति लीटर की कीमत की मंजूरी दी है। दूध व्यवसाय विकास मंत्री ने कहा कि निजी और सहकारी दुग्धसंघ किसानो को प्रति लीटर 30रूपय की दर से भुगतान करेगी। सरकार दुग्ध किसानो को प्रति लीटर 05रूपय अनुदान देगी। इस तरह से दुग्ध किसानो को प्रति लीटर 35रूपय की दर से प्राप्त होगे। इसका लाभ दुग्ध किसानो को 01 जुलाई 2024 से दिये जायेगे।
2,522 Less than a minute