खरगोनमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पशुपालक संगोष्ठी संपन्न

खरगोन ब्रेकिंग न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पशुपालक संगोष्ठी संपन्न

 

  📝  खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन – 08/03/2025 :-  बीएसएस माइक्रोफायनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं बाएफ लाइवलीहुड्स मध्यप्रदेश द्वारा संचालित पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम अन्दड़, विकासखंड भीकनगांव में महिला पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की अधिकारी डॉ. पायल, डॉ. एसके दागोडे, वंदना पाटीदार (आजीविका मिशन अधिकारी) एवं बाएफ लाइवलीहुड्स के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी. एन. बैरागी मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने तकनीकी अनुभव साझा करते हुए महिला पशुपालकों को उन्नत पशुपालन तकनीकों, कृत्रिम गर्भाधान, पशु पोषण एवं आधुनिक डेयरी प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

     कार्यक्रम के दौरान पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चमेली देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बीएसएस एमएफआई एवं बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान की घर-घर पहुंच सेवा विशेष रूप से महिला पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे पशुपालन व्यवसाय अधिक संगठित एवं लाभकारी बन रहा है।

 

     जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी. एन. बैरागी ने बताया कि इस प्रकार की संगोष्ठियाँ क्षेत्र के सभी पांच केंद्रों पर आयोजित की गईं। जिनमें महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया एवं उन्हें उन्नत पशुपालन पद्धतियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी श्री पवन बर्वे सहित सभी केंद्र प्रभारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला पशुपालकों को नवीनतम पशु प्रजनन तकनीक एवं पोषण प्रबंधन की जानकारी देना। उन्नत डेयरी फार्मिंग एवं संवहनीय पशुधन प्रबंधन को प्रोत्साहित करना। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पशुपालन को एक आत्मनिर्भरता का साधन बनाना।यह संगोष्ठी महिला पशुपालकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रही। जिसमें उन्होंने नवाचारों को अपनाने एवं अपनी पशुपालन गतिविधियों को और अधिक वैज्ञानिक एवं लाभकारी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!