अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पशुपालक संगोष्ठी संपन्न
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन – 08/03/2025 :- बीएसएस माइक्रोफायनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं बाएफ लाइवलीहुड्स मध्यप्रदेश द्वारा संचालित पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम अन्दड़, विकासखंड भीकनगांव में महिला पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की अधिकारी डॉ. पायल, डॉ. एसके दागोडे, वंदना पाटीदार (आजीविका मिशन अधिकारी) एवं बाएफ लाइवलीहुड्स के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी. एन. बैरागी मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने तकनीकी अनुभव साझा करते हुए महिला पशुपालकों को उन्नत पशुपालन तकनीकों, कृत्रिम गर्भाधान, पशु पोषण एवं आधुनिक डेयरी प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चमेली देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बीएसएस एमएफआई एवं बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान की घर-घर पहुंच सेवा विशेष रूप से महिला पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है, जिससे पशुपालन व्यवसाय अधिक संगठित एवं लाभकारी बन रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी. एन. बैरागी ने बताया कि इस प्रकार की संगोष्ठियाँ क्षेत्र के सभी पांच केंद्रों पर आयोजित की गईं। जिनमें महिला पशुपालकों को सम्मानित किया गया एवं उन्हें उन्नत पशुपालन पद्धतियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी श्री पवन बर्वे सहित सभी केंद्र प्रभारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला पशुपालकों को नवीनतम पशु प्रजनन तकनीक एवं पोषण प्रबंधन की जानकारी देना। उन्नत डेयरी फार्मिंग एवं संवहनीय पशुधन प्रबंधन को प्रोत्साहित करना। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पशुपालन को एक आत्मनिर्भरता का साधन बनाना।यह संगोष्ठी महिला पशुपालकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रही। जिसमें उन्होंने नवाचारों को अपनाने एवं अपनी पशुपालन गतिविधियों को और अधिक वैज्ञानिक एवं लाभकारी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिमालयन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
1 day ago
जन्माष्टमी पर रायसेन के 700 साल पुराने मंदिर पहुंचे सीएम:महलपुर पाठा के श्री राधाकृष्ण मंदिर में की पूजा; हलधर महोत्सव में हुए शामिल रायसेन
1 day ago
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडोरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण आन बान शान से लहराया तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
1 day ago
कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण डिंडोरी 15 अगस्त 2025
1 day ago
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने सांदीपनी शा मॉडल उ मा विद्यालय धनुवासागर में बच्चों के साथ किया मध्न्याह भोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
1 day ago
कालिका माता प्रखंड, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया.
2 days ago
जिला कलेक्टर नेहा मीना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
2 days ago
छपारा नगर के समस्त विद्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में सम्मान के साथ फहराया गया तिरंगा
3 days ago
झाबुआ के केशव विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
3 days ago
हर्षोल्लास के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस – सुश्री निर्मला भूरिया