ताज़ा ख़बरें

शादी का झासा देखकर किया दुष्कर्म

पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना मण्डावली पुलिस ने उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि० में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
आज दिनांक 8 मार्च 4:00 बजेथाना मण्डावली पुलिस ने उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि० में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया बता दें कि।
दिनांक 06.03.2025 को वादिया ने थाना मंडावली पर तहरीर दी कि वादिया के मोबाइल पर तीन माह पूर्व एक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना नाम सोहित शर्मा निवासी जनपद सहारनपुर बताया व वादिया का मोबाइल नम्बर उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) से लेना बताया। सोहित उपरोक्त ने वादिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत कार्य किया तथा कुछ दिन पहले वादिया को कस्बा मंडावली के पास बुलाकर कोर्ट मैरिज करने को कहा, वादिया ने उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड देखा तो आधार कार्ड में सोहित शर्मा नामक व्यक्ति का असली नाम हम्माद पुत्र बिलाल निवासी बंजारान थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर मिला । वादिया ने शादी करने से मना किया तो अभियुक्त द्वारा वादिया पर शादी के लिए दवाब बनाया गया व धमकी दी गई। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभियुक्त सोहित उर्फ हम्माद का सहयोग किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मण्डावली पर 13/25 धारा 64(1)/75/351 (2) बीएनएस व धारा 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि० पंजीकृत किया गया।
थाना मण्डावली पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सोहित शर्मा उर्फ हम्माद पुत्र बिलाल अहमद निवासी बंजारान थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार उ0नि0 राहुल कुमार
मुख्य आरक्षी दीपक थाना मण्डावली जनपद बिजनौर रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!