
*रवि शंकर नगर से जयसिंहपुरा, नृसिंह घाट तिराहे तक चौड़ीकरण मार्ग अंतर्गत मकानों पर निगम द्वारा लाल निशान लगाने का कार्य किया गया*
त्रिलोक न्यूज
उज्जैन
सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर में प्रमुख मार्गों एवं चौराहों का चौड़ीकरण प्रस्तावित है जिसके क्रम में मंगलवार को रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा, नृसिंह घाट तिराहे तक मकानों पर लाल निशान लगाने का कार्य पूर्ण किया गया
भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रवि शंकर नगर से जयसिंह पुरा होते हुए नृसिंह घाट तिराहे तक चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है साथ ही उक्त मार्ग पर सेंट्रल लाइनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है मंगलवार को मकानों पर निशान लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है शीघ्र ही नोटिस बांटने का कार्य किया जाएगा
इसी के साथ जोन क्रमांक 02 अंतर्गत गाड़ी अड्डे चौराहे से लेकर शीतला माता मंदिर तक शेष मकान एवं दुकानों पर लाल निशान भवन अधिकारी श्री राजकुमार राठौर की उपस्थिति में लगाए गए।