ताज़ा ख़बरें

रानीखेत में स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस , राजयपाल को ज्ञापन भेज कर जन आन्दोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी।

रानीखेत में स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस , राजयपाल को ज्ञापन भेज कर जन आन्दोलन व धरना प्रदर्शन की चेतावनी।

प्रदेश में एक तरफ सरकार द्वारा लगातार स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है तो वही दूसरी तरफ इसका विरोध भी लगातार बढ़ रहा है। आज रानीखेत में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेज कर अपना विरोध दर्ज कराया।

ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा सरकार द्वारा देश व प्रदेश में जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं वो केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए ही लाभकारी है। आम जनमानस पहले से ही आर्थिक रुप से त्रस्त है, उसके ऊपर सरकार जनता की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुधार करने के बजाय ‘‘स्मार्ट मीटर’’ जैसी योजनाएं जनता के सिर मढ़ रहे हैं। पहाड़ों की भगौलिक स्थिति को देखते हुए आज तक कईं क्षेत्र ऐसे जहाँ अभी तक 3जी नेटवर्क की सुविधा तक नहीं है, जबकि सरकार द्वारा देश के दूरस्थ क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क के दावे किये जाते हैं। इसी तर्ज़ पर भाजपा सरकार जनता पर स्मार्ट मीटर लगा उनकी मुसीबतों को और बढ़ा रही है।

ज्ञापन में कहा गया कि यदि स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर प्रतिबन्ध लगाए नहीं लगाया गया तो रानीखेत कांग्रेस कमेटी जन आन्दोलन व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने उमेश भट्ट, कमलेश बोरा, कुलदीप कुमार, नेहा माहरा, पंकज गुरूरानी, आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!