ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश
खण्डवा 18 फरवरी, 2025 – 
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदक भवानी शंकर पिता रामचरण लाल मुजमेर निवासी उँटकुंआ हरीगंज ने अतिक्रमण हटाने की माँग की,  जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित तहसीलदार को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदिका सावित्रीबाई पति काशीराम निवासी सुरगाँव जोशी ने कब्जे की खाली भूमि पर खिड़की दरवाजे बंद कराने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को समस्या का हल करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदक श्री भीमा केशुराम कछावा निवासी संजय नगर द्वारा ट्राइसाईकिल के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिये। इसके अलावा आवेदिका अंजूबाई निवासी ग्राम बिजोराभील द्वारा आवेदन देकर संबल योजना के तहत शासन से मिलने वाली राशि की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा स्वीकृति दे दी गई तथा आवेदिका को एक माह के भीतर राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!