ताज़ा ख़बरें

ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला पुनासा जनपद सभागार में आयोजित

खास खबर

ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला पुनासा जनपद सभागार में आयोजित
खण्डवा 18 फरवरी, 2025 – 
मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला सोमवार को पुनासा जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई । जिसमें पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग के 60 अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता की। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री गणेश कानडे, नारायण फरकले, प्रमेंद्र अटूट द्वारा विभिन्न टूल्स के माध्यम से सकारात्मक जीवन जीने एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ एक सुंदर प्रार्थना “हमको मन की शक्ति देना….” से प्रारंभ की गई। सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय, नाम, बचपन का नाम, अभिरुचि के साथ रखा । राज्य आनंद संस्थान का परिचय विडियो फिल्म दिखाया, मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने जीवन का लेखा-जोखा सत्र लिया। मास्टर ट्रेनर श्री नारायण फरकले ने फ्रीडम ग्लास विधि से स्वयं की जीवन में परिवर्तन की स्टोरी शेयर की। श्री प्रमेंद्र अटूट ने सीसीडी सत्र लिया। श्रीमति रजनी चक्रवेदी ने कष्ट देने वाली स्टोरी शेयर की तथा मनोरंजक गतिविधियां भी करवाई। सुनीता जाटरे, वंदना चंदेल, सोनाली श्रीवास, राजेन्द्र भुस्वारे, आदि प्रतिभागियों ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर आनंदम सहयोगी श्री केशव अटूट एवं अरुण परदेशी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर राम झमरा, सुमित चक्रवेदी, भरत पंवार, आयुषी सोलंकी, रामेश्वर बामनिया आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!