ताज़ा ख़बरें

अवैध शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

खास खबर

खण्डवा-दिनांक 08/02/25 को अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना हरसूद के आरोपी आत्माराम पिता अनार सिंग नया हरसूद के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1,280/- रुपए की जब तक की गई। थाना धनगांव के आरोपी ललित पिता बलिराम सोलंकी कालमुखी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹3000 की जप्त तक की गई। थाना पिपलोद के आरोपी लोभी राम पिता मला ग्राम सराय के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत ₹1000 की जप्त तक की गई। तथा आरोपी पवन पिता अंबालाल ग्राम बिहार व आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ मोनू पिता नामालूम खंडवा के कब्जे से पुश्ते के खो खो में पावर कंपनी की 500 एम एल की 18 कैन बियर कीमत 2,340/-रुपए हंटर पावर 10000 कंपनी की 04 बियर कीमत 640/-रुपए सफेद प्लेन देशी 25 क्वाटर 180 एम एल के कीमत 1750/-रुपये एवं गोवा व्हिस्की लालरंग के 180 एम एल के 30 क्वायर कीमत 2000/-रुपये कुल 20.9लीटर शराब कीमत 6730/-रुपये जप्त किया गया।थाना छैगांव के आरोपी गट्टू उर्फ राज पिता दरियाव सिंह छोटा अवार् संजय नगर खण्डवा के कब्जे से 180 एम एल के सफेद प्लेन देशी 14 क्वाटर कीमत 1120/-रुपये बेचते हुए पकड़ी गई।थाना पद्मनगर के आरोपी भीम पिता भागीरथ ग्राम गांधवा के कब्जे से 16 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमत 960/-रुपये की जप्त की गई।उपरोक्त सभी 06 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!