सीवान

जयश्रीराम सेवा समिति रजि द्वारा कथा वाचिका को सम्मानित किया गया

जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा सम्मानित किया गया कथा वाचिका सह उनके टीम को

 

वीरेश पाठक

महराजगंज के पत्रकार नगर में हो रहे शतचंडी महायज्ञ का दिनांक 8/2/2025 को समापन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहले दिन से समापन के समय तक श्री मद्भागवत कथा का आनंद लिया वही अंतिमदिन भक्तों द्वारा ठाकुर जी पर अपने अपने श्रद्धा से मिठाई, वस्त्र, पैसा आदि चढ़ाया गया वही महराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कथा वाचिका को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया उसके बाद जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा कथा वाचिका को अंगवस्त्र ( शाल) और श्री राम जी का चलचित्र मोमेंटो,उनके साथ आयी 3 कथा वाचिका सहयोगी को भी अंगवस्त्र (शाल) तथा उनके साथ आए सहयोगी कलाकार जो वाद्ययंत्र पर थे सभी को अंगवस्त्र भगवा गमछा दे कर सम्मानित किया गया

साथ ही पत्रकार राजेश अनल, अफजल अनवर सोनू जी पत्रकार राजेश कुमार पत्रकार, राजेश कसेरा पत्रकार, धर्मेंद्र जी पत्रकार, श्यामसुंदर जी, तथा जिनके जमीन पर यह कार्यक्रम हो रहा है उनको भी जय श्री राम सेवा समिति समिति द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर समिति के सचिव वीरेश पाठक, अध्यक्ष कौशल जी, कोषाध्यक्ष रवि विनम्र जी, बलिराम जी, उज्वल जी, विकी जी, राजीव जी, धर्मेंद्र जी, आदि सभी उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!