
खण्डवा:-पुलिस अधीक्षक खण्डवा मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)के मार्गदर्शन में दिनाँक 08/02/25 को कुल 15 गिरफ्तारी वारंट 10 स्थाई वारंट 14 जमानती वारंट 37 समंस जिले के विभिन्न थानों के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गये।दिनाँक 08/02/25 को जिला खण्डवा में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध एम वही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 29,500/-रुपये वसूल किये गये।