ताज़ा ख़बरें

उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

30 लख रुपए के सनफ्लावर सूरजमुखी का तेल जप्त

🎯उज्जैन त्रिलोक न्यूज

 

पुलिस ने हीरा मिल की चाल से करीब 30 लाख रुपए कीमत का सनफ्लावर( सूरजमुखी) का तेल जब्त किया है। महाराष्ट्र के तेल व्यापारी के साथ ट्रक ड्राइवर और ट्रक के मालिक ने धोखाधड़ी करते हुए 35 लाख रुपए के माल को व्यापारी को न पहुंचाते हुए उज्जैन में अन्य किसी व्यापारी को बेच दिया था। मामले की जानकारी लगने पर व्यापारी उज्जैन पहुंचा और उज्जैन पुलिस को इस पूरे मामले में शिकायत की। दरअसल महाराष्ट्र के भिवंडी में रहने वाले तेल व्यवसायी जतिन ने नेपाल से सनफ्लावर के 3000 तेल के पाउच मंगवाए थे जहां नेपाल से बिहार होते हुए उनका माल महाराष्ट्र के भिवंडी जाना था लेकिन उसके पहले ही ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए 35 लाख के माल को उज्जैन के अन्य किसी व्यापारी को बेंच कर धोखाधड़ी की। इसकी जानकारी जब व्यापारी को लगी तो वहां उज्जैन पहुंचा और उज्जैन पुलिस को इस मामले की शिकायत की। व्यापारी का कहना है कि उज्जैन के थाना खाराकुंवा क्षेत्र के किसी व्यापारी को ट्रक मालिक और ड्राइवर ने मिलकर माल को बेच दिया है इसके कुछ बॉक्स भी व्यापारी के यहां से पुलिस ने बरामद किए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!