ताज़ा ख़बरें

*खंडवा के थाना पंधाना क्षेत्र में ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो घायलों को, डायल-112/100 जवानों पहुँचाया अस्पताल*

खास खबर

*खंडवा के थाना पंधाना क्षेत्र में ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो घायलों को, डायल-112/100 जवानों पहुँचाया अस्पताल*

खण्डवा-खंडवा के थाना पंधाना क्षेत्र में नवोदय स्कूल के पास ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोग घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 06-02-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पंधाना थाना क्षेत्र तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ आरक्षक सागर एवं पायलेट प्रकाश बराडे ने मौके पर पहुँचकर बताया कि ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए दो व्यक्तिय गोविंद पिता नागु उम्र 35 साल निवासी कालका एवं सोनू पिता यशवंत उम्र 25 साल निवासी खंडवा को डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर पंधाना अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!