![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0071.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
वर्ष 2016 के डकैती का 10 हजार रु का फरारी ईनामी बदमाश गिरफ्तार
खंडवा, 06 फरवरी 2025
दिनांक 06-07/08/2016 की रात में खंडवा शहर के मध्य क्षेत्र घासपुरा में स्थित बोहरा समाज के प्रतिष्ठित नागरिक गनी भाई बोहरा के परिवार में अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में प्रवेश कर घर के सदस्यों को बंधक बनाकर करीबन 10-15 बदमाशों ने मारपीट कर डकैती की घटना घटित की थी। जिसमें परिवार के तीन सदस्यों को चोटें भी आई थी। इस घटना में बदमाशों ने घर में रखे करीबन साढ़े तीन लाख रुपये नगदी व सोने, चांदी के जेवरों सहित करीबन 15 लाख रुपये का सामान जेवरात लूटकर भाग गये थे। फरियादी की रिपोर्ट थाना कोतवाली खंडवा पर थाना कोतवाली खंडवा में अपराध क्रमांक 491/16 धारा 395 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मौके पर पाये गये साक्ष्य के आधार पर किसी स्थानीय बदमाश का ही घटना में शामील होने की संभावना पाई गई। यह जानकारी भी मिली कि फरियादी के द्वारा उसके घर में रखी सेफ की मरम्मत करवाई गई थी. उस समय उस सेफ में रखा नगद रूपया देखा गया था। वर्ष 2012 में बुरहानपुर में भी इसी तरीके से डकैती की घटना घटित हुई थी, जिसमें शातिर चोर बाबू वड्डर और उसकी गैंग पकड़ी गई थी। जिसके बारे में जानकारी एकत्र करने पर पाया गया कि घटना दिनांक को उसकी उपस्थिति खंडवा में देखी गई है। इस आधार पर एक दल को राजस्थान जहां उसके होने के प्रमाण मिले थे. दल को भेजा गया। प्रकरण में संदेही आरोपी बाबू वड्डर द्वारा अपने 11 साथियों के साथ घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं डकैती में प्राप्त किये सामान में से 18800/ रुपये नगदी, एक हार सोने का 10 तोले का एवं फरियादी हुसैन गनी का ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया। आरोपी बाबू वड्डर पिता नागू राखुण्डे, जाति वड्डर उम्र 50 साल, निवासी राजीव नगर बुरहानपुर, हाल कबाड़ी नगर भुसावल से की गई पूछताछ के आधार पर अन्य साथी (1) छन्नू पिता नन्नू भील 24 साल, निवासी ग्राम टोकसर सनावद, जिला खरगोन, (2) उमेश पिता सम्पत भील 26 साल, निवासी बेलपुरा डोंगरी, थाना जावर जिला खंडवा, (3) पप्पू उर्फ जमनादास पिता कर्णछेदीलाल कुम्हार उम्र 45 साल, निवासी शिवपुर रोड झगलाय नाका, थाना सिवनी मालवा होशंगाबाद, (4) फारूख पिता छोटे खां मुसलमान उम्र 27 साल. निवासी मानपुरा हरदा, (5) मजहर उर्फ मोनू पिता सरवर खान उम्र 23 साल, निवासी मानपुरा गंगा मंदिर हरदा, (6) आसिम उर्फ वसीम पिता सरदार उम्र 35 साल, निवासी-घासपुरा खंडवा, (7) इकलाख पिता रहीम मुस. 31 साल, निवासी सलूजा कॉलोनी खंडवा को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई तो आरोपीगण से अभी तक कुल 1 लाख 26 हजार 604 रुपये नगदी एवं 9 लाख रुपये आभूषण एवं अन्य सामान घड़ी, कैमरा, मोबाईल सेमसंग कंपनी का, सऊदी अरब की करंसी कुल कीमती 50 हजार रुपये, इस प्रकार कुल करीबन 11 लाख रुपये की सम्पत्ति बरामद की गई है। आरोपी बाबू वड्डर के अन्य चार साथियों जो कि घटना के बाद से अभी फरार थे, जिनमें से आरोपी अलीम उर्फ अल्लू, विष्णु सिंधे, शकिल जूम्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में आरोपी सद्दाम पिता सईद निवासी सलुजा कालोनी खंडवा फरार था। फरार ईनामी वारंटी की तलाश एवं पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अशोक सिंह चौहान थाना प्रभारी कोतवाली खंडवा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी सद्दाम पिता सईद निवासी सलुजा कालोनी खंडवा की तलाश एवं पतारसी कर, आरोपी सद्दाम को अन्डर कोर्ट, अजमेर (राजस्थान) से अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण में आरोपी सद्दाम पिता सईद से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया है। प्रकरण में आरोपी सद्दाम पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 10,000/- रूपये का ईनाम जारी किया गया था। आरोपी सद्दाम के विरुद्ध थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 269/2016 धारा 294,323,506,34 भादवि के मामले मे माननीय न्यायालय खंडवा द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। उस मामले मे भी आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है।
उपरोक्त सफलता के अलावा थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना मोघट रोड के 2000 रुपये के स्थाई इनामी वारंटी अल्ताफ उर्फ चिग्गा पिता मुस्तक कुरेशी निवासी रामेश्वर टेकड़ा थाना मोघट रोड को अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।