
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
मोटर सायकल लूट के आरोपी को पदमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी से बरामद की गई चोरी की कुल 04 मोटर साइकिलें
खंडवा, 06 फरवरी 2025 दिनांक03.02.2025 को फरियादी सुरेन्द्र पिता राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी इंदौर नाका जिला खण्डवा के पुत्र से हीरो पेसन मोटर सायकल XTEC – क्र. MP 12 ZA 9474 रोक कर अज्ञात आरोपी डरा धमका कर उक्त मोटर सायकल छीनकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पदमनगर में अप.क्र. 41/2025 धारा 309 (4) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर (ग्रामीण), श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण रेंज खरगोन श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी एवं सीएसपी खण्डवा श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।
दिनांक 06.02.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो लूट की मोटर सायकल लेकर जाने वाला है उक्त सूचना पर विश्वास कर टीम को लगाया गया मुखबिर की निशाहदेही पर एक संदिग्ध शुभम प्रजापति पिता राजू प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी संतोषी माता वार्ड जिला खण्डवा को पकडा जिससे पूछताछ करते उक्त मोटर सायकल हिरो पेशन XTEC क्र. MP 12 ZA 9474 की लूट करना स्वीकार किया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर 03 अन्य स्थानो से भी मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी शुभम उर्फ शिवा प्रजापति के विरुद्ध पूर्व से दो अपराध थाना मोघटरोड एवं थाना पदमनगर मे पंजीबद्ध है। आरोपी शुभम से कुल 04 मोटर सायकिलें जप्त की गई जिनका विवरण निम्नलिखित है।
जप्त मोटर साइकिलें-
01. हीरो पेशन XTEC – क्र. MP 12 ZA 9474
02. डिस्कवर MP 43 DS 2255
03. पलसर चैचिस नबंर MD2A11CX3LRF69812
04. यामाहा FZ. – इंजन नंबर- 21CED43277
गिरफ्तार आरोपीः- 1. – शुभम उर्फ शिवा प्रजापति पिता राजू प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी संतोषी माता वार्ड जिला खण्डवा।