सर्द बासंती सुबह में खंडवा साइक्लाथन की गर्मी,
आयोजन का पांचवा वर्ष, लगातार ऊंचाइयां छु रहा है, साइक्लाथन में हजारों बच्चों,युवा एवं बुजुर्गों ने चलाई साइकिल,
आयोजन के लकी ड्रा में आकाश का भाग्य चमका, उन्हें मिली होंडा बाइक,
खंडवा।। अलसुबह 06:30 का समय , अंधेरा अभी पूरी तरह छँटा नहीं था , पर बच्चों के जोश का उजाला चारों और फैलने को बेताब था। शीतलहर ने हाथ पाँव जरूर ठंडे कर दिए मगर जज़्बा ठंडा न कर सकी जिसके बल पर ज़िद , जुनून जज्बे से लबरेज़ खंडवा साइक्लाथान को सफल बनाने के लिए रिकार्ड संख्या में साइकलिस्ट घरों से निकले, जिनमें बच्चे,युवा से लेकर सीनियर सिटीज़न तक सभी उपस्थित थे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हिंदुस्तान अभिकरण सेठी ट्रस्ट द्वारा अच्छे स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए पांचवें वर्ष में खंडवा साइक्लाथन का आयोजन 2 फरवरी रविवार को प्रातः काल की बेला में आयोजित हुआ आयोजित कार्यक्रम में डाक्टर , अधिकारी , जन प्रतिनिधि , व्यवसायी , महिलाएँ , बुजुर्ग हर तबके का प्रतिनिधित्व मौजूद था, रविवार खण्डवा साइक्लोथन के नाम रहा, सेठी टस्ट के आलोक सेठी ने बताया कि सुबह 07 बजे से प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रवि गुप्ता का जुम्बा सेशन प्रारम्भ हो गया था जिसमें बच्चे, बड़े सभी झूम के नाचे।पहले से तय ठीक समय सात पचपन पर विधायिका कंचन मुकेश तनवे , बैंक ऑफ़ इंडिया झोनल मैनेजर विश्वजीत मिश्रा , अभिषेक रंजन होंडा अधिकारी, कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी , प्रमुख ग्रंथि गुरुद्वारा श्री राणाजी , सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र ज्ञानेश्वर पाटिल, वृक्ष मित्र अरुण बाहेती, सुनील जैन और सेठी ट्रस्ट के आलोक सेठी , पलाश सेठी ने प्रतिभागियों को ध्वजा दिखाकर रवाना किया । करीब 2900 साइकलिस्ट ने सेठी होंडा , इंदौर नाके से घंटाघर होते हुए रेलवे स्टेशन तक का सफ़र तय किया और फिर उसी रास्ते से वापसी भी की । साइकिलिस्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजक आलोक सेठी भी पूरे मार्ग में साइकिल चलाते हुए साथ में थे । रैली में बचाव एवं सुरक्षा हेतु पदम नगर थाना एवं यातायात विभाग की गाड़ी, एम्बुलेंस भी चल रही थी । मार्ग में डीजे की थाप पर खण्डवा साइक्लोथन का थीम सांग गूंज रहा था, जिन्होंने साइकिलिस्ट का जज्बा बढ़ा दिया। प्रकाश हास्पीटल , बैंक ऑफ इंडिया, शर्मा ऑप्टिकल्स, सिंग वाच कंपनी, जे सी सी क्लब, गुड मार्निंग क्लब , सेठ एंड संस अनेक संस्थाओं ने स्वागत मंच बना रखे थे, शहर की कई प्रतिष्ठित सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने ग्रुप में अपनी महत्ती भागीदारी की, जिसके लिए उन्हें मोमेंटो भी प्रदान किया गया, सोफ़िया कान्वेंट स्कूल, एम. एल. बी. गर्ल्स स्कूल, मोतीलाल नेहरु स्कूल, परसोना क्लासेस ऑफ इंग्लिश,आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, खण्डवा साइकल क्लब, सेंट पॉल स्कूल, बेन्स पब्लिक स्कूल, सिंधी समाज ने पचास से ज्यादा प्रतिभागी का रजिस्ट्रेशन करवाया , प्रसिद्ध गायक योगेश मीणा अपनी सुमधुर आवाज़ से माहौल को उत्साहित करते रहे , मंच संचालक प्रफुल्ल मंडलोई ने किया, प्रतिभागियों में लकी ड्रॉ को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला जिसमें फर्स्ट प्राइज होंडा बाइक बालक आकाश श्रीवास को खुली, अन्य पाँच प्रतिभागियों को पाँच स्मार्ट वॉच मिली, ट्रस्ट के पल्लव सेठी एवं पर्व सेठी ने बतलाया पूरे आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए हिंदुस्तान अभिकरण और सेठी होंडा टीम में सौ से अधिक सदस्य मुस्तैद थे । आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों ने फ़ूड कोर्ट पर व्यंजनों का आनंद लिया, सेठी ट्रस्ट के निदेशक अरुण सेठी और समाजसेवी सुनील जैन ने लगातार पाँचवे साल शानदार सहभागिता के लिए खंडवा के नागरिकों , संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया है,
*मामा घर शादी में आया थाआकाश*
खंडवा का भाँजा आकाश श्रीवास मूलत इंदौर निवासी है , वो अपने ननिहाल शादी में आया था । शहर में साइक्लाथन का उत्साह देखकर ख़ुद को रोक नहीं पाया , भाग लिया और भाग्य से बाइक जीत ली।