करोड़ों की ड्रग तस्करी के मामले में सतना का युवक अपने साथियों सहित क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आया
★ 9 लाख 30 हजार नग Alprazolam Tablet एवं “5240 नग कोडीन सिरप बॉटल ” 52 कार्टून बॉक्स के साथ ड्रग्स होलसेल व्यापारी एवं सप्लायर गैंग के 03 आरोपी गिरफ़्तार।
★आरोपियों के कब्जे 12 कार्टून बॉक्स अल्प्राजोलम टैबलेट एवं 40 कार्टून बॉक्स कोडीन सिरप (Black Market कीमत 1 करोड़ से अधिक) जप्त।
★भोपाल के मेडिकल होलसेलर व्यापारी मुख्य आरोपी अपने साथी के माध्यम से करवाता था कई शहरों में अवैध मादक पदार्थ तस्करी।
★जल्दी अमीर बनने की नियत से कोविड के बाद से की जा रही थी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी।
★ आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।
★इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा आरोपी (1). मोइनुद्दीन उर्फ मोना निवासी इंदौर, (2). शावेज़ निवासी इंदौर को अवैध 360 नग कोडीन सिरप बॉटल्स के साथ गिरफ्तार कर थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध गया था एवं दूसरी कार्यवाही में आरोपी (1). जितेंद्र उर्फ जीतू यादव निवासी इंदौर को 1950 नग अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर जाकर 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
★उक्त दोनों प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों को सप्लाई करने वाली चैन की तकनीकी एवं मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया:–
*आरोपीगण:–*
*(1). अमर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी सतना*
आरोपी BSC की पढ़ाई किया हुआ है, उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को यही कोडीन एवं अप्लारजोलम कई गुना महंगे दामों पर सप्लाई करता था, और सप्लाई हेतु मादक पदार्थ अमन रावत से प्राप्त करता था।
*(2). अमन रावत उम्र 25 वर्ष निवासी भोपाल*
B.com ki पढ़ाई की है और मेडिकल दवाइयों की मार्केटिंग का कार्य 09 वर्षों से कर रहा है, जल्दी पैसे कमाने की नियत से होलसेल व्यापारी आकाश से अवैध मादक पदार्थ लाकर आरोपी अमर के माध्यम से सप्लाई करना कबूला।
*(3).आकाश जैन उम्र 47 वर्ष निवासी भोपाल*
आरोपी स्वस्तिक एंटरप्राइसेज के नाम से संचालित मेडिकल ड्रग्स का होलसेलर व्यापारी है और MBA की पढ़ाई किया हुआ है, व्यापार की आड़ कोविड के बाद से जल्दी पैसे कमाने की नियत से प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट एवं कोडीन सिरप अवैध रूप से आरोपी अमर के माध्यम से तस्करी करना कबूला।
★उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध मादक पदार्थ भोपाल में आरोपी आकाश से प्राप्त कर आरोपी अमन को प्राप्त होता था, उसके बाद आरोपी अमन कें दवारा आरोपी अमर के माध्यम से नशे करने वाले लोगों को कई गुना कीमत में बेचना कबूला।
★उक्त तीनों आरोपियों को पूर्व के प्रकरणों में गिरफ्तारी कर कब्जे से जब्त 12 कार्टून बॉक्स (9 लाख 30 हजार नग) अल्प्राजोलम टैबलेट एवं 40 कार्टून बॉक्स कोडीन सिरप (5240 नग बॉटल) जब्त कर पुलिस रिमांड प्राप्त करने सहित आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच के द्वारा की जा रही है।
0 2,621 2 minutes read