कटनीमध्यप्रदेश

थाना रंगनाथनगर  क्षेत्र में एक गांजा तस्कर एंव एक हथियार लेकर आमजनो को डराने वाले अपराधी के विरूध्द पुलिस की कार्यवाही

थाना रंगनाथनगर  क्षेत्र में एक गांजा तस्कर एंव एक हथियार लेकर आमजनो को डराने वाले अपराधी के विरूध्द पुलिस की कार्यवाही

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*

 

कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो में अंकुश लगाने एंव शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में प्रतिदिन रंगनाथ पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल भ्रमण, वाहन चैकिंग एंव दबिश कार्यवाही की जा रही है-

थाना प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव एंव टीम द्वारा दिनांक 31/01/2025 को लखेरा,गड्डा टोला, झर्रा टिकुरिया, शास्त्री चौक,मुडवारा स्टेशन, ,बरगवां, कटायेघाट होते हुये सागर पुलिया के पास करवला रोड़ भ्रमण करते हुए रेलवे लाईन के किनारे एक व्यक्ति हाथ में लाल रंग का थैला लिये खडा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर छिपने लगा जिसे घेराबंदी करके पकडा गया जो गवाहो के समक्ष उस संदेही का नाम पता पूछा गया जो अपना नाम कपिल नामदेव पिता नंद किशोर नामदेव उम्र 30 साल निवासी टंकी मोहल्ला जय प्रकाश वार्ड नं.1 थाना सिविल लाईन जिला हरदा (म.प्र.) के अवैध कब्जे से बरामद कुल 04 किलो 150 ग्राम पाया गया जो मौके पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

एंव दौरान पेट्रोलिंग व वाहन चैकिंग के मंगलनगर में एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लिये आने जाने वाले राहगीरो को डराते धमकाते मिला जो मौके पर कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरजीत उर्फ राहुल उइके पिता धीर सिंह उम्र 26 साल निवासी नारायणगंज थाना बरेला जिला जबलपुर को गिरफ्तार करते हुये लोहे के धारदार चाकू को जप्त किया जाकर आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया है ।

-उल्लेखनीय भूमिका-

उक्त घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में- उप.निरी.नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, सउनि विनोद चौधरी, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर.गोविन्द प्रसाद, प्र.आर.सतीश तिवारी , प्र.आर.आशीष शुक्ला, आरक्षक अमित,शुभम,नवल पंजाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!