
*मैंहर नहर अपडेट*- मृतक बैजनाथ की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन, समझाइस देने मौके पर पहुचे जिला कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, परिजनो को समझाइस देने का प्रयास जारी, अभी भी घटना स्थल पर रखा है शव , 50 लाख के मुआवजे की है मांग, स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद।