
जनपद हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बांदा सिंचाई विभाग में तैनात 36 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नित्यानंद की मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे मौत हो गई। मृतक को जब उसकी हालत बिगड़ने पर झांसी ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
शराब की लत ने ली जान।
लिवर बुरी तरह हो चुका था खराब
परिजनों ने बताया की नित्यानंद शराब पीने का आदी था, जिसके कारण उसका लिवर बुरी तरह खराब हो चुका था। वह पीलिया की बीमारी से भी जूझ रहा था। मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम मसगांव में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद परिजन उसे झांसी के लिए ले जा रहे थे।
शव का पंचनामा
मृतक के परिवार मे उसकी पत्नी दीपक, 9 वर्षीय बेटा मयंक और 5 वर्षीय बेटी पूर्वी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मुस्करा थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जरिया थाना क्षेत्र के सरीला निवासी नित्यानंद अपने पिता स्वर्गीय रामकिशन के बाद अब स्वयं भी काल के गाल में समा गए।