हमीरपुर

सड़क हादसे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष की मौत:

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, राठ क्षेत्र के सैना रोड का मामला।

हमीरपुर के राठ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह तोमर की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार की सुबह करीब 10 बजे सैना रोड स्थित नहर बाईपास पर आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इटैलिया राजा गांव के रहने वाले देवी सिंह अपने गांव से किसी काम से राठ कस्बे की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ़्तार से आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी, लोगों ने बताया- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह कंटेनर में फंसकर लगभग 20 मीटर तक घिसटते रहे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भी थे। वह एक सक्रिय समाजसेवी थे जो 30 बीघा कृषि भूमि पर खेती-किसानी और पशुपालन का काम करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी राजश्री, दो पुत्र भूनेंद्र और शैलेंद्र तथा पुत्री सीता देवी हैं। 

दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोग

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने हर दिन हो रहे सड़क दुर्घटना और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि स्पीड ब्रेकर न होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। पूरे क्षेत्र एवं भाजपा परिवार में शोक की लहर है।

मृतक की फाइल फोटो

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!