उत्तर प्रदेशहमीरपुर

दो स्कूल के छात्र आपस मे भिड़े:

टीचर के साथ फोटो वायरल करने पर हुआ विवाद, चाकू से किया हमला

हमीरपुर में दो अलग-अलग स्कूल के छात्रों के बीच फोटो को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। मामला 26 जनवरी को ली गई एक तस्वीर का है, जिसमें कक्षा 11वीं का एक छात्र अपनी शिक्षिका के साथ नजर आ रहा था। इस फोटो को दूसरे विद्यालय के कक्षा 12वीं के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया।

फोटो वायरल होने से नाराज 11वीं के छात्र ने जब इसका विरोध किया तो दोनों छात्रों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि स्कूल के बाहर दोनों छात्रों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान 12वीं के छात्र ने चाकू निकालकर दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घायल छात्र का इलाज चल रहा है

सदर कोतवाली के प्रभारी राकेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल छात्र का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!