हमीरपुर

जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:

पिता ने बेटे से फोन पर की थी बात, तब तक वो बिल्कुल ठीक था

मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जिला कारागार में बंद एक कैदी की मौत ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्र कैद की सजा काट रहे 30 वर्षीय राकेश की बीती रात मौत हो गई। कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव का निवासी राकेश पिछले साल मार्च 2024 से जेल में निरुद्ध था। उसे एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी।

परिवार को दी गई सूचना

रात में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी गई, जेल प्रशासन ने तुरंत राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता बब्बू ने बताया, जेल प्रशासन ने रात में सूचना दी कि राकेश की तबियत बिगड़ गई है। वह जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें चिकित्सको द्वारा जेल जाने को कहा गया। जेल पहुंचने पर उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली।

परिवार वालों का कहना है कि 18 फरवरी को राकेश से उसकी मां से मुलाकात हुई थी। 25 फरवरी को भी सुबह फोन पर बात हुई थी। दोनों बार वह पूरी तरह स्वस्थ था। अचानक हुई मौत के कारण परिजन जेल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!