उत्तर प्रदेशहमीरपुर

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, 2022 में हुई थी शादी :

पीड़िता ने ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

हमीरपुर के राठ क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। दीवानपुरा मोहाल की रहने वाली राधा ने अपने पति पियूष और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

तीन साल पहले पियूष से हुई थी राधा की शादी।

पीड़िता ने बताया की उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति, सास और ससुर दहेज कम होने का ताना देकर उसे रोज प्रताड़ित कर उसके साथ में मारपीट करने लगे। ससुरालवाले ने दहेज़ में चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे।

1 दिसंबर 2022 को जब कार की मांग पूरी नहीं हुई, तो ससुरालवालों ने राधा के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। तब से वह अपने मायके ग्राम सालट, महोबा में माता-पिता के साथ रह रही है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे पीड़िता ने राठ कोतवाली में ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!