उत्तर प्रदेशचित्रकूटझांसीताज़ा ख़बरेंमहोबाहमीरपुर

जन साहस संस्था ने बरदा गाँव में प्रवासी मजदूरों के लिए पूर्व प्रस्थान प्रशिक्षण आयोजित किया

संस्था का परिचय और उद्देश्य

दिनांक 10/04/2025
जन साहस संस्था के MRC प्रोग्राम के तहत हमीरपुर जिले के राठ ब्लॉक के बरदा गांव में पूर्व प्रस्थान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।        
गांव – बरदा ( ब्लॉक-राठ )
पुरुष 12 महिला- 15
प्रशिक्षण में जन साहस का परिचय देते पूर्व प्रस्थान प्रशिक्षण के बारे में निम्न जानकारी दी गई
*प्रवास की जानकारी सर्वप्रथम फील्ड ऑफिसर रश्मि जी ने अपना परिचय देते हुए संस्था के बारे में व संस्था के उद्देश्य व प्रोग्राम के उद्देश्य के बारे में मजदूरों व मजदूर परिवारों को बताया गया कि आप जब मजदूरी करने के लिए प्रवास करते हैं तो उसकी जानकारी अपनी परिवार के सदस्यों के साथ साथ ग्राम पंचायत एवं श्रम विभाग को जरूर दें कि आप किस स्थान में और क्या मजदूरी करने जा रहे हैं ।
मालिक एवं ठेकेदार की संपूर्ण जानकारी : प्रशिक्षण के दौरान सभी मजदूरों को बताया गया कि जब भी मजदूरी करने के लिए प्रस्थान करे तो मालिक एवं ठेकेदार की संपूर्ण जानकारी करें कि उनका पता क्या है, हमसे क्या काम करवाएंगे, हमसे कितने घंटे काम लिया जाएगा, कार्यस्थल का पूरा पता अपने पास रखे, कार्यस्थल से पुलिस स्टेशन का पता जरूर अपने पास रखे,जरूरत पड़ने पर 112 में फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है और मजदूरी करने पर हमारे वेतन का प्रकार क्या होगा और हमे प्रतिदिन कितना वेतन मिलेगा |
*कार्यस्थल में होनी वाली सुविधाएं मजदूरों को प्रशिक्षण में बताया गया कि वो कार्यस्थल की सुविधाओं की जानकारी रखे जैसे रहने की व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान, बच्चो की शिक्षा के लिए विद्यालय, अस्तपाल की दूरी, नजदीकी पुलिस स्टेशन, राशन के दुकान की दूरी आदि।
*कानून की जानकारी मजदूरों को नॉन पेमेंट्स ऑफ वेजेज 1936, मिनिमम वेजेज Act 1948, बंधुआ मजदूर अधिनियम 1976 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि यदि कोई आपकी मजदूरी नहीं देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम मजदूरी देने तथा साथ में फोर्स लेबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमे मजदूरों को फोर्स के लक्षण के बताया गया को निम्न हैं -कार्य से पहले किसी प्रकार का एडवांस दिया गया हो काम छोड़ने की स्वतंत्रता न हो।
कार्यस्थल से बाहर जाने पर प्रतिबंध हो।इच्छा के विरुद्ध कार्य करवाया जा रहा हो* कार्य के घंटे अधिक होना।
मजदूर या उसके परिवार के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना।
* स्वम द्वारा उत्पादन किए गए माल के विक्रय पर प्रतिबंध होना।
जन साहस मजदूर / महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी :- जनसाथी – प्रीती जी
द्वारा जन साहस मजदूर हेल्पलाइन न.- 180012011211 तथा जन साहस महिला हेल्पलाइन न.- 180030002852 के उपयोगिता के बारे में बताया गया कि 24×7 चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन, राष्ट्रीय फोन सेवा है जिसका उपयोग करके मजदूर कानूनी सलाह ले सकता है या किसी मजदूर की मजदूरी नहीं मिल रही है , फोर्स लेबर का काम करवाया जा रहा है, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी चाहिए है तो जन साहस मजदूर हेल्पलाइन की सहायता ले सकते हैं, कार्यस्थल पर अगर यौन उत्पीड़न के मामले में जन साहस महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत व सहायता प्राप्त कर सकते है और अन्य आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई जैसे- 1098, 181, 1090, 1076,112,108,102,14567 (वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन) (18001805412 (श्रम विभाग हेल्पलाइन) इत्यादि।
नोट:- कार्यक्रम में जन साहस संस्था से फील्ड ऑफिसर रश्मि जी जनसाथी – प्रीती जी तथा लोकल स्टेक आदि उपस्थित रहें।

त्रिलोक न्यूज़ संवाददाता रुपेश कुमार

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!