
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र से मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्र प्रिंस कुमार कानपुर के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह अपने मामा के यहां मौदहा के कुम्हरौडा मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करता है।
प्रिंस ने बताया की उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह मामा के घर रहकर पढाई कर रहा है। प्रिंस ने बताया कि 5 मार्च को कुछ युवक उसे बाइक से मीरा तालाब की तरफ ले गए। जहाँ उन्होंने बिना किसी कारण के बेल्ट से उसकी पिटाई की। इस घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वहीं 7 मार्च की रात को जब प्रिंस लाइब्रेरी से लौट रहा था, तब उन्ही युवकों ने दोबारा उसकी पिटाई की। पीड़ित छात्र ने मौदहा कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।