
बीती रात हमीरपुर में नेशनल हाईवे 34 पर स्थित लक्ष्मीबाई तिराहे पर दर्दनाक सड़क हादसे में नेयवेली पावर प्लांट मे कार्यरत एक 25 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। राजपूत मोटर्स के सामने से गुजर रहे बाइक सवार सर्वेश विश्वकर्मा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद वहाँ मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि मृतक लखीमपुर खीरी के फारदहन थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखा दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।