
जनपद हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में बीती देर शाम गोली चलने का एक मामला सामने आया है, गोली झोपड़ी में रह रही एक महिला को जा लगी। घटना उस समय हुई जब महिला का पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था और पत्नी घर पर अकेली थी।
पिपरौंदा गांव में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग में कार्यरत पुनीत अपनी घायल पत्नी अनीता को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत कानपुर रेफर कर दिया। गोली महिला के बाएं हाथ में लगी है।
पुलिस द्वारा बताया गया की मामले की जांच की जा रही है। महिला के पति पुनीत का कहना है कि उनकी किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं है। आशंका जताई जा रही है की कोई शिकारी ने किसी जानवर शिकार करने के लिए गोली चलाई होगी, जो गलती से झोपड़ी में रह रही महिला को लग गई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और घायल महिला व उनके पति से भी पूछताछ की गई है।