
बाड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल पहुंचे वार्ड नंबर- 42 कृष्णा कॉलोनी में*
खुदी सड़क का किया निरीक्षण, कुछ सड़क गड्ढों में हो गई है तब्दील, भरा रहता है पानी, कनिष्ठ अभियंता को रिपोर्ट बनाकर शीघ्र निर्माण के दिए निर्देश, साथ में सफाई निरीक्षक सीताराम रहे साथ, DLB आयुक्त कुमार पाल गौतम ने दिए थे आदेश।