हमीरपुर

महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब:

हमीरपुर में सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी कतार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हमीरपुर में सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी कतार लगी।

हमीरपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालयों में दर्शन और जलाभिषेक किया। सुबह से ही जनपद के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

यमुना और बेतवा के संगम तट पर स्थित प्राचीन सिंहमहेश्वर मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। भक्त बम – बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बेलपत्र, दूध, फल और धतूरा चढ़ा रहे हैं। मंदिरऔर आश्रमों में भी महादेव का रुद्राभिषेक और धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

वहीं नगर के दुर्गा मंदिर के पास स्थित पातालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। यमुना के बीहड़ में स्थित मनासर बाबा, सरीला के शल्लेश्वर और राठ के चौपरेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा। सरीला में भीड़ को देखते हुए प्रसाशन को बैरिकेडिंग करने पड़ी।

सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए। मंदिरों के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह भंडारे और भाँग वितरण का आयोजन किया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!