
हमीरपुर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। होली के त्यौहार को देखते हुए एक से नौ मार्च के बीच चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमकर छापेमारी की।
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 325 क्वार्टर देसी शराब और 225 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने अवैध शराब बना रहे 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही सात कुंतल लहन और शराब बनाने की दो भट्ठियां भी नष्ट की गईं।
जरिया थाना पुलिस ने कछुवाकलां गांव में विशेष अभियान के दौरान दयाशंकर राजपूत को गिरफ्तार किया। उसके पास से 55 लीटर अवैध महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। थाना प्रभारी मयंक चंदेल के अनुसार मौके पर चार कुंतल लहन को नष्ट किया गया। एसपी हमीरपुर ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान नशे के कारोबार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बताइए की पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।