
जनपद पंचायत छैगांवमाखन के ग्राम पंचायत मोकल गांव में समस्या निवारण के लिए हुआ शिविर का आयोजन
खण्डवा 17 जनवरी, 2025 – शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत मोकल गांव में रात्रि कालीन समय पर जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी समस्याएं सुनी गई और योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के हितग्राही का आयुष्मान कार्ड नामांकित किया गया। ग्राम पंचायत मोकल गांव में लक्ष्य के अनुसार कार्य करते हुए मात्र शेष आयुष्मान कार्ड जिनकी संख्या 7 थी उनमें से जानकारी अनुसार चार मृत व्यक्ति थे शेष 3 में से एक हितग्राही को बुलाकर कैंप में ही उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
जनपद पंचायत छैगांवमाखन मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्रीमती स्वर्णलता काजले द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई चर्चा में खाद्यान्न पर्ची से संबंधित ग्रामीणों द्वारा समस्याएं बताई गई और कैंप में उनके आवेदन लिए गए। कैंप में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री चौहान, सहायक यंत्री, सेक्टर के उपयंत्री, जनपद के लेखा अधिकारी श्री गौड़, सचिव ग्राम पंचायत मोकल गांव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी भी उपस्थित रहे।