
100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की उपसंचालक ने देखी गतिविधियां
खण्डवा 17 जनवरी, 2025 – टी.बी. मुक्त भारत अभियान आयोजित किये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के पर्यवेक्षण के लिए गुरुवार को राज्य स्तर भोपाल से आये उपसंचालक डॉ. तेज बहादुर सिंह ने विकासखण्ड खण्डवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर व विकासखण्ड पुनासा के उपस्वास्थ्य केन्द्र पामाखेड़ी व नर्मदानगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक डॉ. सिंह ने निक्षय अभियान के तहत दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही स्वयं भी निक्षय मित्र बनकर टी.बी. मरीज को फूड बास्केट दिया। इस दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़, जिला कॉर्डिनेटर हुसैन कुरेशी मौजूद थे।