
शासकीय कर्मचारियों को शांति की शक्ति और आनंद से रहने के गुर सिखाए
खण्डवा 17 जनवरी, 2025 – मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा मॉडल स्कूल खालवा में गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के 60 अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया इन्हें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जीवन में तनाव मुक्ति एवं आनंद से रहने के गुर बताए गए। जीवन में शांति की शक्ति से परिवर्तन और बिगड़े हुए रिश्तों को फिर से मधुर बनाने के हेतु अल्पविराम को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही गई।
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागार्जुन बी. गौड़ा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों में तनावमुक्ति और सकारात्मक जीवन शैली विकसित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी खालवा टिना पवार के समन्वय से राज्य आनंद संस्थान द्वारा खालवा में ब्लॉक स्तरीय यह कार्यशाला रखी गई थी। मास्टर ट्रेनर एवं जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानडे ने आनंद संस्थान का परिचय दिया और अल्पविराम का महत्व बताया। मास्टर ट्रेनर पुष्पा अटूट ने प्रतिभागियों का परिचय लिया। मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने जीवन का लेखा-जोखा कराया और आनंद से रहने के लिए प्रतिदिन अपना लेखा-जोखा करने की उपयोगिता और आवश्यकता निरूपित की। सम्पर्क सुधार दिशा सत्र के बाद पुष्पा अटूट ने फ्रीडम ग्लास में अपने जीवन रूपी ग्लास में झांकने, अपने अंदर की बुराइयों को बाहर करने के तरीके बताएं। संगीता एकले ने अल्पविराम से आए परिवर्तन की घटनाएं सुनाई। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पंचायत इंस्पेक्टर वैष्णव सिंह पट्टा, बीआरसी महेश सावनेर, अजय गौर, सतीश साध सहित वन विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कृषि विभाग के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित थे।