ताज़ा ख़बरें

मूंदी पुलिस द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की बचाई गई जान

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
मूंदी पुलिस द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की बचाई गई जान
खंडवा, 14 जनवरी 2024 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा थाने पर गंभीर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी पर केनूद तालाव पर आत्म हत्या का प्रयास करने वाले युवक की जान बचाई ।
दिनांक 14.01.25 के शाम 06.00 बजे भागवतीबाई पति कमलसिंह काजले उम्र 40 साल निवासी ग्राम जलवा बुजुर्ग ने अपने लडके संजय काजले के साथ थाने पर उपस्थित होकर बताया कि उसका लडका विष्णु काजले उम्र 19 साल का जो पीकप गाडी चलाने का काम करता। दिन में करीबन 01.00 बजे विष्णु घर से जलवा पाटी जाने का बोलकर घऱ से निकला था शाम तक घर वापस नही आया। विष्णु ने अपने मोबाईल से अपने भाई के मोबाईल पर फोन कर अपनी मां को बताया कि “अब मुझे तलाश मत करना सुबह मेरी मरने की खबर मिलेगी” परिजनो द्वारा तलाश करने पर विष्णु की बाईक केनुद चौराहे पर खडी मिली, परिजनो द्वारा किसी अनहोनी की आशंका होने पर मूंदी थाने पर उपस्थित हुये। मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया द्वारा तत्काल सउनि मनोज सोनी एवं प्रआर. 179 अंतिम कुशवाह को विष्णु की तलाश हेतु रवाना किया गया तथा केनूद तालाव के आस पास तलाश की गयी केनुद तालाब के पास विष्णु खडा हुआ मिला तत्काल विष्णु के पास पहुच कर समझा बुझाकर थाने पर लेकर आए तथा विष्णु को समझाईस देकर उसके परिजनो के सुपुर्द कर घर रवाना किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!