एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से पार्टी को और ऊंचाइयां प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाऊंगा, ,,जिला अध्यक्ष श्री तोमर,
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर का पार्टी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन,
खंडवा ।। मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने बहुत कुछ दिया है, जो भी दायित्व दिया गया था कार्यकर्ता के रूप में इसका निर्वहन किया है,पार्टी प्रदेश संगठन और जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों द्वारा जो मुझे पार्टी संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है, इसके लिए मैं प्रदेश संगठन के साथ जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, यह बात नव नियुक्त खंडवा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह के अंतर्गत कहीं, श्री तोमर ने कहा कि जो दायित्व मुझे सोपा गया है पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रदेश संगठन से आए सभी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ सफल करेंगे, हमारा जिला हमारी पार्टी की शान है इसको बरकरार रखूंगा और ज्यादा से ज्यादा पार्टी को मजबूती प्राप्त हो भरपूर प्रयास करूंगा, प्रदेश संगठन द्वारा जिले के एक बड़े पद पर मुझे बैठाया गया है मैं पार्टी संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि जो दायित्व मुझे सोपा गया है उसे पर खरा उतर कर पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे, आप सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद एवं कार्यकर्ताओं का भरपूर साथ मुझे प्राप्त हो निश्चित तौर पर इस भाजपा के गढ़ को और ऊंचाइयों तक हम पहुंचाएंगे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व छैगांवमाखन माखन मंडल अध्यक्ष, पार्टी संगठन में विशेष प्रतिनिधि राजपाल सिंह तोमर पर विश्वास करते हुए उन्हें खंडवा भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया,इनकी नियुक्ति से पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है, पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की संख्या में कार्य कर्ताओं ने उत्साह के साथ सरल, सहज, मधुर वाणी के धनी राजपाल सिंह तोमर का उत्साह के साथ स्वागत किया, आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने श्री तोमर का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि श्री तोमर को पार्टी संगठन ने जो भी दायित्व दिया उसे उन्होंने निभाया है, उनके जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात पार्टी और ऊंचाइयां प्राप्त करेंगी , हम सभी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने सर्वप्रथम सराफा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना एवं आरती कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया, दादाजी धाम पहुंचकर बड़े दादाजी छोटे दादा जी के चरणों में नमन कर चादर पेश की एवं धुनीमाई में जिले की सुख समृद्धि विकास के लिए आहुती पेश की,