
जय श्री राम सेवा समिति रजि सिवान बिहार द्वारा मकरसंक्रांति पर खिचड़ी भंडारा का आयोजन दुर्गा मंदिर राजेन्द्र चौक पर किया गया जिसमें 2000भक्तों ने प्रसाद पाया प्रसाद पा कर लोग बहुत खुश थे वहीं लोगों ने दुर्गा मंदिर के निर्माण में भी सहयोग किया समितिद्वारा प्रत्येक साल ये आयोजन किया जाता है
मौकेपर लोहाजी समस्त मोर नगरवाशी और सचिव बिरेश पाठक, अध्यक्ष कौशल जी, कोषाध्यक्ष रवि विनम्र जी, सह अधिकारी सूरज सिंह,उज्वल जी, आशीष अमन जी,बलिराम जी, पवन जी ,, दीनदयाल जी,कृष्णा जी, बासुकी नाथ जी, नवनीत जी, अमरजीत जी,पुष्करजी,रवि जी, विकी जी, सत्यम, खुशी ,पूनम, निसा आदि मौजूद रहे