- फतेहाबाद/आगरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद, आगरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई द्वारा प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा सर्व प्रथम माँ सरस्वती की वंदना करते हुए अपना-अपना परिचय प्रस्तुत किया। तदुपरांत महाविद्यालय प्रांगण में उग आई झाड़ियों और घास आदि को हटाते हुए साफ़-सफ़ाई की गई। अंत में समस्त स्वयं सेवकों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो.मनीषा, प्रो.सविता गौतम, प्रो.सत्यप्रिया बंसल, प्रो.अरुणा त्रिपाठी, डॉ. धनवंती चंचल, डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ. नेत्रपाल सिंह, श्री तेजेंद्र सिंह, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ.बिजेंद्र कुमार, डॉ. राजधारी सिंह, डॉ. सुखेश आर्य और डॉ. आशुतोष उपस्थित रहे जबकि दीक्षा, मनु, प्रिंसी, रोशनी, मुनेंद्र, अमित, आयुषी, संजना, डॉली आदि का विशेष सहयोग रहा।
0 2,515 1 minute read